
नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास से भूकंप प्रभावित नेपाल के लिए दवाइयां और दूसरी जरूरी चीज़ें भेजी जा रही हैं। दूतावास स्थानीय संस्थाओं के साथ यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि ये चीज़ों तुरंत ही जरूरतमंद लोगों में बांटी जा सके।
इन चीज़ों की है वहां जरूरत :
सूखा राशन
टेंट
माचिस और मोमबत्तियां
कंबल और स्लीपिंग बैंग्स
बेबी फूड
सैनिट्री नैपकिन
जरूरी दवाइयां
यहां पहुंचा सकते हैं ये सामान
नेपाल दूतावास
बाराखंबा रोड (मंडी हाउस के सामने)
नई दिल्ली
फोन नं : 011-23237361/011-23476200
नोट : यह सूचना भूकंप पीड़ितों की मदद के मकसद से प्रकाशित की गई है और इसके पीछे हमारा कोई वाणिज्यिक लक्ष्य नहीं है। एनडीटीवी ना तो इन दान प्राप्तकर्ताओं के दावों की सत्यता की पुष्टि करता है और ना हम यह गारंटी देते हैं कि दानकर्ताओं द्वारा दिए गए सामान का उपयोग प्राप्तकर्ता ऊपर बताए मकसद से ही करें। आपसे गुजारिश है कि इन सूचनाओं की आप स्वतंत्र पुष्टि कर लें। एनडीटीवी या इसके किसी भी कर्मचारी की इसमें कोई जिम्मेवारी नहीं होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेपाल, नेपाल में भूकंप, नेपाली दूतावास, राहत सामान, नेपाल की मदद, Nepal, Earthquake In Nepal, Nepal Earthquake