Aadhaar Updates : आधार हमारा अहम दस्तावेज है, जिसका सही और अपडेटेड रहना जरूरी है. आधार में बहुत सारी डिटेल्स होती हैं, जो कुछ वक्त के बाद बदल सकती हैं, ऐसे में आपके दिमाग में यह चीज होनी चाहिए कि आपके आधार में क्या कोई डिटेल बदल तो नहीं गई है, जो आपको तुरंत अपडेट कराना चाहिए. आधार में दो तरह की डिटेल्स होती हैं और ये दोनों ही वक्त के साथ बदल सकती हैं. वहीं, आधार अपडेट करने के लिए भी आपके पास दो विकल्प हैं. हम आधार को अपेडट करने से जुड़ी हर जरूरी जानकारी आपको यहां बता रहे हैं.
क्यों जरूरत आती है डेटा अपडेट करने की?
आधार अपडेट करने की कई वजहें हो सकती हैं. या तो आपका डेमोग्राफिक डेटा जैसे- नाम, पता, भाषा वगैरह बदल गई हो, या फिर अपडेट कराना हो. या फिर किसी एक्सीडेंट की वजह से बायोमीट्रिक डेटा बदल गया हो. ऐसे में आपको अपना डेटा अपडेट करना होगा.
अब ध्यान दें कि डेमोग्राफिक डेटा में ऐसी बहुत सारी चीजें जैसे कि- नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग और भाषा वगैरह आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको अपने अभिभावक या फिर बायोमीट्रिक डेटा को अपडेट कराना है, तो इसके लिए आपको आधार केंद्र पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें : CoWIN पर कैसे होगा पंजीकरण, वैक्सीनेशन की निगरानी रखने वाले ऐप की जानिए खास बातें...
कितनी बार कर सकते हैं ्अपडेट?
बता दें कि आधार में हमेशा अपडेट नहीं कराए जा सकते. हर जानकारी के लिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने कुछ शर्तें रखी हैं. जैसे कि,
-आधार में आप अपना नाम जिंदगी में दो बार अपडेट करा सकते हैं.
- लिंग एक बार अपडेट कराया जा सकता है.
- वहीं जन्मतिथि बस एक बार अपडेट कराई जा सकती है, उसमें भी यह शर्त होगी कि वर्तमान वाली तारीख पहले से घोषित हो. वहीं ऐसी जन्मतिथि ही बदली जा सकेगी, जो पहले वेरिफाई न की गई हो.
ऑनलाइन अपडेट कैसे करें आधार?
- सबसे पहले UIDAI (Unique Identification Authority of India) की आधिकारिक वेबसाइट- https://uidai.gov.in/ पर जाइए.
- यहां आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में सबसे पहले My Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा. वहां कर्सर ले जाने पर मेन्यू एक्सपैंड हो जाएगा और आपको दूसरी पंक्ति में Update Your Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा.
- यहां आपको अपना आधार ऑनलाइन और ऑफलाइन अपडेट करने का ऑप्शन दिखेगा. ऑनलाइन डेटा अपडेट करने के लिए Update Demographics Data Online पर क्लिक कीजिए.
- क्लिक करने के बाद दूसरा पेज खुलेगा, जहां आपको Proceed to Update Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करने के बाद दूसरा पेज खुलेगा, जहां आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा वेरिफाई करना होगा.
- वेरिफिकेशन के लिए आपके पास आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP (One Time Password) भेजा जाएगा. OTP डालने के बाद आप अपने आधार अकाउंट में लॉगइन कर जाएंगे.
- यहां आपको जो भी डिटेल अपडेट करनी है, उसकी डिटेल डालिए और उसके साथ आपको कुछ आईडी या एड्रेस प्रूूफ देना होगा. डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी देनी ुहोगी और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा. यहां से आपको Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर आपके डेटा को वेरिफाई करेगा.
- डेटा वेरिफाई करने के बाद वो आपकी रिक्वेस्ट UIDAI को भेजेगा, जो इसे एक्सेप्ट कर लेगा. इसके बाद आपको एक एकनॉलेजमेंट स्लिप दे दिया जाएगा. इस एकनॉलेजमेंट स्लिप पर एक URN (Update Request Number) होगा.
- जब UIDAI की ओर से आपकी डिटेल अपडेट हो जाएगी, तो आप अपना अपडेटेड आधार देख सकते हैं और इसे डाउनलोड करके या प्रिंट करके रख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं