यह ख़बर 25 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कैसे 26/11 के आतंकी तक पहुंची पुलिस...

खास बातें

  • उन्होंने सऊदी अरब के सामने साबित किया है कि वह भारतीय नागरिक है और पुलिस को 26/11 सहित कई मामलों में उसकी तलाश है। अबू हमज़ा के डीएनए और ख़ून के नमूने भी उन्हें दिए गए।
नई दिल्ली:

पाकिस्तान में बैठकर मुंबई के हमलावरों को निर्देश देने वाला अबू हमज़ा यूं ही नहीं पकड़ा गया। पुलिस की एक पूरी टीम सऊदी अरब से उसके डिपोर्टेशन में लगी थी।

तीन लोगों की इस टीम में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दो अफ़सर थे और एक आईबी का अफसर था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां 15 महीने से इस काम में लगी हुई थीं।

उन्होंने सऊदी अरब के सामने साबित किया है कि वह भारतीय नागरिक है और पुलिस को 26/11 सहित कई मामलों में उसकी तलाश है। अबू हमज़ा के डीएनए और ख़ून के नमूने भी उन्हें दिए गए। इतना सब करने के बाद सऊदी अरब ने हमज़ा को भारत के हवाले किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक जामा मस्जिद मामले में पकड़े गए 12 आतंकियों से अबू हमज़ा का सुराग मिला था। बताया गया कि उसके कम से कम दस नाम हैं। वह सऊदी अरब में लश्कर के लिए फंड जुटा रहा था और भर्ती कर रहा था।