विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2012

कैसे 26/11 के आतंकी तक पहुंची पुलिस...

कैसे 26/11 के आतंकी तक पहुंची पुलिस...
नई दिल्ली: पाकिस्तान में बैठकर मुंबई के हमलावरों को निर्देश देने वाला अबू हमज़ा यूं ही नहीं पकड़ा गया। पुलिस की एक पूरी टीम सऊदी अरब से उसके डिपोर्टेशन में लगी थी।

तीन लोगों की इस टीम में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दो अफ़सर थे और एक आईबी का अफसर था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां 15 महीने से इस काम में लगी हुई थीं।

उन्होंने सऊदी अरब के सामने साबित किया है कि वह भारतीय नागरिक है और पुलिस को 26/11 सहित कई मामलों में उसकी तलाश है। अबू हमज़ा के डीएनए और ख़ून के नमूने भी उन्हें दिए गए। इतना सब करने के बाद सऊदी अरब ने हमज़ा को भारत के हवाले किया।

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक जामा मस्जिद मामले में पकड़े गए 12 आतंकियों से अबू हमज़ा का सुराग मिला था। बताया गया कि उसके कम से कम दस नाम हैं। वह सऊदी अरब में लश्कर के लिए फंड जुटा रहा था और भर्ती कर रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Abu Hamja, Mumbai Attack, 26/11, अबू हमजा, मुंबई हमला