Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इटली के नागरिक पाउलो बोसुस्को और बीजेडी के विधायक झीना हिक्का की रिहाई में अभी और समय लग सकता है। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने साफ किया कि रिहाई के लिए रखी गई नक्सलियों की शर्तों पर विचार करने के लिए थोड़े और वक्त की जरूरत है।
हांलाकि मुख्यमंत्री ने यह साफ नहीं किया कि दोनों की रिहाई के लिए मध्यस्थों से रुकी हुई बातचीत कब शुरू होगी। इधर मुख्यमंत्री की मांग पर मध्यस्थ इंतजार करने के लिए तैयार हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने नवीन पटनायक ने कोरापुट में सक्रिय चासी मुलिया आदिवासी संघ से झीना हिक्का और पाउलो बोसुस्को की रिहाई की कोशिशों में मदद करने की अपील की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Hostage Crisis, BJD MLA Jheena Hikka, Italy Tourist Paolo, अपहरण कांड, बीजेडी विधायक, झीना हिक्का, इटली नागरिक, पाउलो