विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2017

हनीप्रीत की अग्रिम जमानत अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

हनीप्रीत का नाम राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में हरियाणा पुलिस द्वारा वांटेड 43 लोगों की सूची में सबसे ऊपर है.

हनीप्रीत की अग्रिम जमानत अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद हरियाणा में हुई हिंसा के मामलों में फरार चल रही हनीप्रीत की अग्रिम जमानत अर्जी पर आज ही सुनवाई करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने सहमति जता दी है. हाईकोर्ट में उसकी याचिका पर 2 बजे सुनवाई होगी. हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्य के इस याचिका को 'अति आवश्यक आधार' पर सुनवाई के आग्रह को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर ने स्वीकार कर लिया. हनीप्रीत का नाम राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में हरियाणा पुलिस द्वारा वांटेड 43 लोगों की सूची में सबसे ऊपर है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में ही छिपी हुई है हनीप्रीत! ग्रेटर कैलाश में एक घर पर पुलिस का छापा

पंचकूला में एक विशेष सीबीआई अदालत ने 25 अगस्त को राम रहीम को दोषी ठहराया था, जिसके बाद पंचकूला और सिरसा जिलों में भारी हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई थीं. इनमें41 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. इस बीच, हनीप्रीत के दिल्ली में होने की खबरों के बीच मंगलवार को ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 के एक मकान पर पुलिस ने छापा मारा. हालांकि वहां हनीप्रीत नहीं मिली.

VIDEO : सिरसा में डेरा समर्थकों के उत्पात का नया वीडियो आया सामने
हनीप्रीत को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं और भारत-नेपाल सीमा समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में उसकी तलाश की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
हनीप्रीत की अग्रिम जमानत अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com