गृह मंत्री राजनाथ सिंह की फाइल फोटो
इटानगर:
अरुणाचल प्रदेश के एक प्रमुख छात्र संगठन ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया है कि उनका मंत्रालय राज्य से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) को वापस लेने के संबंध में विचार करेगा।
ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन (आपसू) के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राजधानी दिल्ली में राजनाथ सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद उन्हें इस मामले पर गृह मंत्रालय की ओर से आश्वासन दिया गया।
आपसू द्वारा सोमवार को जारी किए गए एक बयान के अनुसार राजनाथ सिंह ने मुलाकात के दौरान कहा कि तिरप, चांगलांग और लोंगदिंग के अलावा नौ जिलों में अफस्पा के विस्तार के संबंध में अधिसूचना को अभी लंबित रखा जा रहा है।
बयान के अनुसार राजनाथ सिंह ने कहा कि वह केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और उनकी आकांक्षा और विचार के आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा।
आपसू के अध्यक्ष कामता लापुंग ने राजनाथ सिंह को जानकारी दी कि अरुणाचल प्रदेश की सख्त आदिवासी परंपराएं अवैध गतिविधियों को रोकने में मददगार हैं और यही कारण है कि अफस्पा की राज्य में प्रासंगिकता नहीं है।
ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन (आपसू) के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राजधानी दिल्ली में राजनाथ सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद उन्हें इस मामले पर गृह मंत्रालय की ओर से आश्वासन दिया गया।
आपसू द्वारा सोमवार को जारी किए गए एक बयान के अनुसार राजनाथ सिंह ने मुलाकात के दौरान कहा कि तिरप, चांगलांग और लोंगदिंग के अलावा नौ जिलों में अफस्पा के विस्तार के संबंध में अधिसूचना को अभी लंबित रखा जा रहा है।
बयान के अनुसार राजनाथ सिंह ने कहा कि वह केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और उनकी आकांक्षा और विचार के आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा।
आपसू के अध्यक्ष कामता लापुंग ने राजनाथ सिंह को जानकारी दी कि अरुणाचल प्रदेश की सख्त आदिवासी परंपराएं अवैध गतिविधियों को रोकने में मददगार हैं और यही कारण है कि अफस्पा की राज्य में प्रासंगिकता नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरुणाचल प्रदेश, आफस्पा, गृह मंत्रालय, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन, Arunachal Pradesh, AFSPA, Home Ministry, Rajnath Singh, All Arunachal Pradesh Students Union