योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को लेकर आम आदमी पार्टी में पिछले एक हफ़्ते में तनाव छाया हुआ था, लेकिन आज जब कुमार विश्वास योगेंद्र यादव के घर पहुंचे, तो सारा तनाव होली के रंग में घुल गया। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और कहा कि सिर्फ़ गले ही नहीं दिल भी मिल गए हैं।
आप की पीएसी से योगेंद्र यादव को निकालने पर जो कड़वाहट आम आदमी पार्टी में दिखी आज कुमार विश्वास और योगेंद्र यादव के एक दूसरे से गले मिलते ही वह कम होती दिखी। दोनों ने एक दूसरे को गले तो लगाया ही साथ ही कहा कि पत्रकार चाहे जितने सवाल उठाएं उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है।
योगेंद्र यादव और कुमार विश्वास के बीच होली मिलन की यह कवायद आम आदमी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के लिए तोहफ़े से कम नहीं, जिन्हें पार्टी के दोफाड़ होने का डर सता रहा था। होली के रंग ने थोड़े वक्त के लिए ही सही आम आदमी पार्टी के अंदर की कलह को थोड़ा कम तो कर ही दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं