Holi 2018 : रंग खेलते हुए यदि नहीं रखा यह ध्यान तो हो सकता है बड़ा नुकसान

डॉक्टरों ने लोगों को ऑर्गेनिक रंगों से होली खेलने और कॉन्टेक्ट लेंस नहीं पहनने की दी सलाह

Holi 2018 : रंग खेलते हुए यदि नहीं रखा यह ध्यान तो हो सकता है बड़ा नुकसान

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • कैमिकल रंग त्वचा और आंखों के लिए खतरनाक
  • रंगों में भीगने से पहले शरीर पर तेल या कोई अन्य चिकना पदार्थ लगाएं
  • बाल और चेहरे को धोने के दौरान आंखें बंद रखनी चाहिए
नई दिल्ली:

डॉक्टरों ने होली पर लोगों को केवल जैविक (ऑर्गेनिक) रंगों का इस्तेमाल करने की सलाह देते आ रहे हैं और इस बार भी यही सलाह दी है और चेताया कि होली खेलते समय कॉन्टेक्ट लेंस पहनना आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है. बाजार में कैमिकल और प्राकृतिक दोनों तरह के रंग उपलब्ध हैं और चिकित्सा और पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को सेहत का ध्यान रखते हुए केवल ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए.

शालीमार बाग में स्थित फोर्टिस अस्पताल में त्वचाविज्ञान विभाग में वरिष्ठ सलाहकार नरेश भार्गव ने कहा,‘‘कैमिकल रंग त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है और इससे खुजली, चकत्ते, सूजन आदि की शिकायत हो सकती है. इन रंगों से आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है और इससे आंखों में खुजली, लाली और आंखों से पानी आने की समस्या हो सकती है. कैमिकल रंगों से बाल खराब हो सकते हैं.’’ भार्गव ने कहा कि लोगों को रंगों से खेलने से पहले अपने शरीर और चेहरे पर तेल या कोई अन्य चिकना पदार्थ लगा लेना चाहिए ताकि रासायनिक रंगों का अधिक प्रभाव न हो.

यह भी पढ़ें : Holi 2018 : होलिका दहन के साथ देश भर में शुरू हुआ रंगों का उत्सव

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष के के अग्रवाल ने कहा कि हरे रंग में एक ऐसा रसायन होता है, जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा,‘‘ रंगों में कांच भी मिलाया जाता है जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा, गुब्बारे से चोट लग सकती है. होली खेलते समय कॉन्टेक्स लेंस का इस्तेमाल आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.’ आईएमए प्रमुख ने चेताया कि ‘‘भांग का सेवन हृदय के लिए नुकसानदायक हो सकता है.’’

VIDEO : बनारस में सुरों की होली

गुडगांव में फोर्टिस मेमोरियल अनुसंधान संस्थान में वरिष्ठ सलाहकार, नेत्र विज्ञान, नीरज संदुजा ने कहा, ‘‘शरीर से रंगों को साफ करते समय और स्नान के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करना चाहिए. बाल और चेहरे को धोने के दौरान आंखें बंद रखनी चाहिए ताकि रंग आंखों के अंदर न जाए.’’
(इनपुट भाषा से)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com