हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) ने भाजपा से कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन पर स्थिति स्पष्ट करें। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली में कहा कि उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने बल पर हरियाणा में जीत सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। शाह के बयान के बाद पार्टी ने स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भाजपा को 'बहुत जल्द' मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और कहा कि उनकी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है।
बिश्नोई ने रोहतक में संवाददाताओं से कहा, 'भाजपा ने हमारे साथ अन्याय किया है। कई अवसरों पर हमारे नेताओं ने भाजपा नेताओं से मुलाकात की। विभिन्न मुद्दों पर जवाब देने के लिए उन्होंने आज तक का समय दिया था जिसमें दोनों सहयोगियों के लिए सीटों की औपचारिक घोषणा भी शामिल थी, लेकिन अभी तक यह नहीं हुआ।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं