
राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Meghwal) पर पलटवार करते हुए राज्य के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) ने गुरुवार को कहा कि बसपा, बीजेपी की 'बी' टीम बन गई है. मेघवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘मैंने मायावती का बयान देखा है. वह बीजेपी की 'बी' टीम बन गई हैं. दलितों का मायावती से मोहभंग हो गया है और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत में उनकी प्रमुख भूमिका थी.''
मायावती ने उत्तराखंड के बीएसपी नेताओं से कहा, हिम्मत हारने की भूल कतई नहीं करना
उल्लेखनीय है कि मायावती ने बुधवार को ट्वीट करते हुए आरोप लगाया था कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में दलितों एवं आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. उन्होंने हाल ही में दलित युवतियों के साथ बलात्कार, अलवर में दलित युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या एवं जोधपुर के पाली में दलित युवक की हत्या की घटना का जिक्र करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार के पूरी तरह से विफल रहने का आरोप लगाया और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
"BSP प्रवक्ता TV डिबेट में शामिल नहीं होंगे", मीडिया पर भड़कीं मायावती, लगाया जातिवादी रवैये का आरोप
पाली जिले में दलित युवक जितेंद्र मेघवाल की हत्या के मामले का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि इस घटना ने न केवल दलित समुदाय को बल्कि सामाजिक न्याय और कानून का शासन चाहने वाले सभी लोगों को आहत किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने जितेंद्र के घर जाकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और राज्य सरकार द्वारा घोषित वित्तीय मुआवजा उन्हें सौंपा. मंत्री ने कहा कि इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं