उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
पणजी:
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो हिंदुत्व को जीवन पद्धति की बजाय संकीर्णी धार्मिक अवधारणा के तौर पर देखते हैं. वह गोवा में ‘इंडिया फाउंडेशन’ की ओर से आयोजित ‘इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव 2017’ में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सिस्टम का दुर्भाग्य है कि कुछ लोग हिंदू के मतलब को संकीर्ण धार्मिक अवधारणा के तौर पर देखते हैं.’’
नायडू ने कहा, ‘‘यह (हिंदू) इस देश के लोगों की वर्षों से जीवन पद्धति की पहचान है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्राचील काल से हमें जो मिला है वो भारतीयता है. जिसको कुछ लोग हिंदुत्व कहते हैं, इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.’’ उप राष्ट्रपति ने कहा कि तमाम हमलों के बावजूद भारतीय सभ्यता अस्तित्व में बनी हुई है और अब भी फल-फूल रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नायडू ने कहा, ‘‘यह (हिंदू) इस देश के लोगों की वर्षों से जीवन पद्धति की पहचान है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्राचील काल से हमें जो मिला है वो भारतीयता है. जिसको कुछ लोग हिंदुत्व कहते हैं, इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.’’ उप राष्ट्रपति ने कहा कि तमाम हमलों के बावजूद भारतीय सभ्यता अस्तित्व में बनी हुई है और अब भी फल-फूल रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं