विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

हिन्दू और ईसाई की शादी धर्म परिवर्तन के बाद ही मान्य : मद्रास हाईकोर्ट

हिन्दू और ईसाई की शादी धर्म परिवर्तन के बाद ही मान्य : मद्रास हाईकोर्ट
मद्रास हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
मद्रास हाईकोर्ट ने आज कहा कि एक हिन्दू महिला और एक ईसाई पुरुष के बीच शादी तब तक कानूनन वैध नहीं है, जब तक दोनों में से कोई एक धर्म परिवर्तन नहीं करता। महिला के परिजनों द्वारा दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को खारिज करते हुए न्यायाधीश पी आर शिवकुमार और वीएस रवि ने कहा कि यदि यह जोड़ा हिन्दू रिवाजों के अनुसार शादी करना चाहता था तो पुरुष को हिन्दू धर्म अपनाना चाहिए था और यदि महिला ईसाई रिवाजों के अनुसार, शादी करना चाहती थी तो उसे ईसाई धर्म ग्रहण करना चाहिए था।

लेकिन यदि वे दोनों बिना धर्म परिवर्तन के अपना अपना धर्म बनाए रखना चाहते थे तो विकल्प के रूप में उनकी शादी विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत पंजीकृत करायी जानी चाहिए थी। याचिका दाखिल किए जाने के बाद अदालत में पेश की गई महिला ने अदालत को बताया कि उसने पलानी में एक मंदिर में शादी की थी। इस पर अदालत ने कहा कि यदि पुरुष ने धर्म परिवर्तन नहीं किया है तो हिन्दू कानून के अनुसार शादी कैसे वैध हो सकती है।

लेकिन महिला ने तुरंत पुरुष के साथ जाने का फैसला किया जिस पर अदालत ने भी कहा,  वह वयस्क है इसलिए वह जहां चाहे जा सकती है। कानून के अनुसार, उसे देखभाल और संरक्षण की जरूरत नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मद्रास हाईकोर्ट, हिन्दू विवाह अधिनियम, Madras High Court, धर्म परिवर्तन, Hindu Marriage Act, हिन्दू ईसाई विवाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com