विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2015

बेंगलुरु में तेज़ रफ़्तार पानी टैंकर पांच लोगों पर चढ़ा, दो की मौत, तीन घायल

बेंगलुरु:

बेंगलुरु के कैम्पागौड़ा अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शहर से जोड़ने वाली हेब्बाल रोड पर आज दिन के तक़रीबन पौने एक बजे तेज़ रफ़्तार पानी टैंकर सड़क पार कर रहे लोगों से टकरा गई।

इसके अगले चक्के के नीचे दबकर एक 19 वर्षीय लड़की और 25 साल के एक लड़के की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस तेज़ रफ़्तार पानी टैंकर को कुछ दूरी पर रोक गया और ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसका कहना है की ब्रेक फ़ैल होने की वजह से टैंकर बेक़ाबू हो गया था।

हालांकि ट्रैफिक पुलिस के एक डीसीपी ने बताया कि आम तौर पर ऐसे हादसों के बाद ब्रेक फ़ेल की थ्योरी ड्राईवर की तरफ से आती है। फिलहाल आरटीओ की टेक्निकल टीम इस टैंकर की जांच करेगी ताकि ये पता चल सके की दुर्घटना तकनीकी खराबी की वजह से हुई या फिर ड्राईवर की लापरवाही से।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, बेंगलुरु में दुर्घटना, Road Accident, Bengaluru