भारत में निर्मित टीके की उच्च मांग उसकी विश्वसनीयता का प्रमाण : रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह आत्मनिर्भर भारत अभियान की कामयाबी का एक उदाहरण है और हमें इसकी प्रशंसा करनी चाहिए कि भारतीय उत्पाद वैश्विक स्तर पर स्थान प्राप्त कर रहे हैं

भारत में निर्मित टीके की उच्च मांग उसकी विश्वसनीयता का प्रमाण : रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद.

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने बुधवार को कहा कि भारत में निर्मित टीके (Vaccines) की उच्च मांग इसकी विश्वसनीयता का सुबूत है. उन्होंने कहा कि तमाम देशों में इसकी मांग है और कई देशों में टीके की खेप भेजी गई है. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद भारत में बने टीकों की विश्वसनीयता से जुड़े सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘‘जहां तक विश्वसनीयता की बात है तो यह टीके दर्जनों देशों में जा रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘कई देशों को निशुल्क टीके मुहैया कराए गए हैं जबकि कई अन्य देशों में लोग इनकी मांग कर रहे हैं.''
प्रसाद ने कहा, यहां तक कि टीकों को लातिन अमेरिकी देशों को भी भेजा जा रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ''यह आत्मनिर्भर भारत अभियान की कामयाबी का एक उदाहरण है और हमें इसकी प्रशंसा करनी चाहिए कि भारतीय उत्पाद वैश्विक स्तर पर स्थान प्राप्त कर रहे हैं.''



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)