विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2015

ताजमहल का दीदार करेंगे ओबामा, आगरा में सुरक्षा चाक-चौबंद

ताजमहल का दीदार करेंगे ओबामा, आगरा में सुरक्षा चाक-चौबंद
लखनऊ:

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 27 जनवरी को आगरा में होंगे और इस दौरान शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गृह विभाग के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) को चौकसी बरतने और खुफिया ब्यूरो (आईबी) एवं अन्य खुफिया इकाइयों के साथ सहयोग करने को कहा गया है। राजा मंडी, फोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशनों के अलावा बस अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आगरा को नई दिल्ली से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर आतंकवादी हमले की धमकी भरा खत मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि विशेष सुरक्षाकर्मी और शार्प शूटरों को मुख्य और संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि ओबामा की सुरक्षा घेरे के बाहरी परिधि में आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) के 75 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जबकि अंदर की परिधि में सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली से लाए गए विशेष बल संभालेंगे और सबसे अंदरूनी घेरे में अमेरिका के विशेष खुफिया सेवा के एजेंट तैनात रहेंगे। कैंट इलाके में कई होटल खुफिया सेवा की टीम के लिए पहले से बुक हो गए हैं।

नवंबर 2010 में अपने भारत दौरे पर ओबामा ताजमहल का दीदार नहीं कर पाए थे और इस बार उन्होंने प्रेम के प्रतीक ताजमहल के दर्शन की इच्छा जताई है। ओबामा गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे और वह 25 जनवरी को भारत पहुंचेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com