नई दिल्ली:
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से 31 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसका बाजार मूल्य करीब 130 करोड़ रुपये है। एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक अफगानी नागिरक भी शामिल है।
ये हेरोइन पाकिस्तान के रास्ते भारत पहुंची थी और दिल्ली-एनसीआर में इसकी सप्लाई की जानी थी। हेरोइन को ड्राई फ्रूट्स के पैकेटों में छुपाकर लाया गया था। एनसीबी के अधिकारी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ड्रग्स तस्करी, हेरोइन बरामद, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, Drugs Smuggling, Heroine Seized, Narcotics Department