ताजमहल परिसर में स्थित पिलर का गिरा हिस्सा
आगरा:
दुनिया भर में सातवें अजूबे के तौर पर मशहूर ताजमहल को लगातार आंधी-पानी से नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश और आंधी की वजह से ताजमहल परिसर में स्थित एक पिलर का हिस्सा टूट कर गिर गया है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली है. इन तस्वीरों में भी ताजमहल के हिस्से को कैसे नुकसान पहुंचा है, उसे देखा जा सकता है.
VIDEO: ताजमहल देखने आगरा पहुंचे इजरायली पीएम नेतन्याहू
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजमहल के एंट्री गेट के एक पिलर का हिस्सा गिर गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार की आधी रात को तेज हवा के साथ भारी बारिश की वजह से ताजमहल के दक्षिणी गेट पर स्थित पिलर गिर गया. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते कुछ दिनों से आंधी और बारिश की खबरें हैं.Agra: Pillar in the premises of Taj Mahal fell due to heavy wind & rain. No casualties reported. pic.twitter.com/87kaCFQLJd
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2018
VIDEO: ताजमहल देखने आगरा पहुंचे इजरायली पीएम नेतन्याहू