विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2011

पंजाब में भारी बारिश की वजह से पांच लोगों की मौत

पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिससे लुधियाना में पांच लोगों की मौत हो गई और कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़: पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिससे लुधियाना में पांच लोगों की मौत हो गई और कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया। पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्से में रुक-रुक कर हुई बारिश के चलते कई स्थानों पर बिजली एवं पानी की आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुशील कुमार ने बताया कि लुधियाना में एक पुराने किले की दीवार के एक मकान पर गिरने से दो लोग उसके नीचे दफन हो गए। वहीं एक अन्य घटना में लुधियाना के मेहरबान कॉलोनी में एक महिला का मकान ढह जाने से उसकी मौत हो गई है। इस घटना में उसके परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। लुधियाना के फील्डगंज इलाके में घुटने भर पानी को पार कर रहे एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि फिरोजपुर मार्ग पर एक ट्रक चालक की मौत हो गई। पंजाब और हरियाणा से होकर गुजरने वाली सतलुज, व्यास, रावी, यमुना, सोम, घग्घर और मार्कण्डा सहित अन्य नदियां उफान पर हैं। फगवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 पर वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है, क्योंकि इस सड़क पर पानी भर गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, बारिश, मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com