
गुजरात में पिछले कई घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य में तबाही मचा रखी है। बारिश की वजह से करीब 40 लोगों की मौत हो गई है। अकेले अमरेली में 23 लोगों के शव पानी में तैरते हुए मिले हैं।
देखें : देशभर से बारिश की तस्वीरें
अहमदाबाद में अगले कुछ घंटों में चक्रवात आने की आशंका है, जिसकी वजह से आज स्कूल और कॉलेज नहीं खुलेंगे। लगातार हो रही बारिश की वजह से गुजरात के कई ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है, ख़ासकर सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के इलाक़ों में हालात काफी खराब हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मॉनसून की बरसात से पूरा देश सराबोर होगा।
भारी बारिश की वजह से गुजरात के बगसरा में 50 से ज़्यादा मकान गिर गए हैं। कई घरों और दुकानों में पानी भरा हुआ है। सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से बगसरा के बाकी इलाकों से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। एहतियातन बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई है। लोगों का कहना है कि अब तक यहां कोई मदद नहीं पहुंची है।
सेना, एनडीआरएफ़ की टीमें राहत और बचावकार्य में जुट गई हैं। जहां तहां फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए एयरफ़ोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं