विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2017

मौसम का मिजाज : देश में सब जगह गर्मी का कहर, उत्तर-पूर्व में थम नहीं रही बारिश

मौसम का मिजाज : देश में सब जगह गर्मी का कहर, उत्तर-पूर्व में थम नहीं रही बारिश
उत्तर-पूर्व में सिलचर समेत सभी इलाकों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है.
नई दिल्ली: इन दिनों देश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के मौसम का मिजाज देश के अन्य हिस्सों से एकदम जुदा है. जब दिल्ली समेत देश के दूसरे हिस्से अप्रैल महीने के शुरुआत में ही भयंकर गर्मी से तपने लगे हैं तब पूर्वोत्तर में लगातार तीसरे दिन बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश से सिलचर सहित बराक घाटी के अधिकतर क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं.
 
north east rain silchar

सिलचर में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. शायद पढ़ने में थोड़ा आश्चर्यजनक लगे पर हकीकत है कि यहां तापमान बीते कई दिनों से 22 से 28 डिग्री के बीच बना हुआ है. लोग स्वेटर और जैकेट पहनकर निकल रहे हैं. रात में सोते समय कम्बल अनिवार्य है. एसी-पंखे तो बंद हैं ही.
 
north east rain silchar

इस इलाके में तीन दिन में 280 मिलीमीटर पानी बरस चुका है. मौसम विभाग यह मौसम कुछ और दिन बने रहने की भविष्यवाणी कर रहा है. इसे प्रकृति की लीला नहीं तो और क्या कहा जाए कि जहां दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सूरज ने आग बरसानी शुरू कर दी है तब लगभग पूरे उत्तर-पूर्व भारत में झमाझम बारिश से लोग बेहाल हो गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: