रेल मंत्री ने ‘हजारीबाग-बरकाकाना’ रेलवे लाइन का उद्घाटन किया

रेल मंत्री ने ‘हजारीबाग-बरकाकाना’ रेलवे लाइन का उद्घाटन किया

रेल मंत्री सुरेश प्रभु (फाइल फोटो)

रांची:

रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ ‘हजारीबाग-बरकाकाना’ रेलवे लाइन का नई दिल्ली से ऑनलाइन उद्घाटन किया और कहा कि 203 किलोमीटर लंबी ‘कोडरमा-रांची’ रेलवे लाइन पूरी होने के कगार पर है.

झारखंड सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि आज नई दिल्ली में रेल भवन में रेल मंत्री सुरेश प्रभू और राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नवनिर्मित हजारीबाग-बरकाकाना रेलवे लाइन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर दोनों ने हजारीबाग से कोडरमा तक चलने वाली पैसेंजर गाड़ी को बड़काकाना तक के लिए विस्तारित कर हरी झंडी भी दिखायी.

अपने संबोधन में रेलवे मंत्री प्रभू ने कहा कि 203 किलोमीटर लंबी बहुप्रतीक्षित रांची से कोडरमा की रेलवे लाइन भी लगभग तैयार है और बहुत शीघ्र उसका भी उद्घाटन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि फरवरी, 2015 में प्रधानमंत्री ने स्वयं हजारीबाग-कोडरमा रेलवे लाइन का उद्घाटन किया था और उसी का परिणाम है कि आज महज डेढ़ वर्ष में यह लाइन बड़काकाना तक पहुंच गयी है. मुख्यमंत्री दास ने इस अवसर पर केन्द्र सरकार को धन्यवाद देते हुए राज्य के लिए अनेक अन्य ट्रेनों की मांग की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com