विज्ञापन
This Article is From May 06, 2012

अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत हैं : अन्ना

ओसमानाबाद: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शनिवार को कहा कि सरकार की ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर वह सिंचाई विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सबूत दे सकते हैं।

उन्होंने लोकपाल विधेयक के लिए राज्य के अपने दौरे के मद्देनजर आयोजित एक जनसभा में कहा, ‘‘सिंचाई विभाग में भ्रष्टाचार के कई उदाहरण हैं और इस पर जल्द से जल्द श्वेत पत्र लाना चाहिए।’’ गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को राज्य में सिंचाई के गिरते हालात पर श्वेत पत्र लाने और सिंचाई विभाग के खर्च की जांच करने की घोषणा की और हजारे ने ये बातें इसी संदर्भ में कहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Evidences Against Officers, Anna On Corrupt Officers, अन्ना हजारे, अधिकारियों के सबूत हैं, भ्रष्ट अधिकारियों पर अन्ना हजारे