बिजनौर:
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बेटी के प्रेम सम्बंधों से नाराज एक पिता ने कथित रूप से सम्मान के नाम पर उसके दलित प्रेमी की हत्या कर दी। घटना जिले के रेहर थाना क्षेत्र के दहलावाला गांव की है, जहां मदन कुमार पर अपने दो बेटों और भाई के साथ मिलकर अपनी पुत्री के प्रेमी अतुल कुमार (21) की हत्या के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। रेहर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रथम दृष्टया यह सम्मान के नाम पर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। प्रारम्भिक जांच में संकेत मिले हैं कि दलित समुदाय के अतुल के प्रेम सम्बंध सवर्ण जाति के मदन की पुत्री से थे। प्रेम सम्बंधों से नाराज होकर मदन ने परिजनों के साथ मिलकर अतुल की हत्या कर दी। उसका शव गुरुवार शाम को गांव के समीप से बरामद किया गया था। कुमार ने कहा युवक के परिजनों की शिकायत पर देर रात मदन कुमार सहित उसके चार परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सभी आरोपी फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। कुमार ने कहा घटना के सम्बंध में मदन के कुछ रिश्तेदारों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सम्मान, हत्या, बिजनौर