
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) से ठीक पहले मंगलवार को इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) को झटका देते हुए पार्टी के दो पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस (Congress) की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सिरसा में पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी और सुशील कुमार इंदोरा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए. रोड़ी 2014 से 2019 के बीच सिरसा से इनेलो के सांसद थे, जबकि इंदोरा इसी सीट से दो बार 1998 से 2004 के बीच इनेलो के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए.
बता दें कि पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर के पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद दोनों पूर्व इनेलो सांसदों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है. तंवर भी 2009 और 2014 में सिरसा से ही चुनाव हार गए थे. इस मौके पर रोड़ी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस ही एकमात्र सक्षम विकल्प है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कई मोर्चों पर नाकाम भाजपा से कांग्रेस सत्ता लेने में कामयाब होगी.
Haryana Election: मनोहर लाल खट्टर ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना, कहा- वह तो आतंकवादियों के लिए...
इनेलो इस समय संकट का सामना कर रही है. चौटाला परिवार में विवाद के बाद पिछले साल पार्टी में विभाजन हो गया था, जिससे यह लगभग कमजोर पड़ चुकी है. पार्टी के अधिकतर नेता और निर्वाचित जनप्रतिनिधि कांग्रेस, भाजपा और इनेलो से टूटकर बनी जननायक जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं