सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हरियाणा जनहित कांग्रेस का बीजेपी से गठबंधन टूटने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई गुरुवार को चंडीगढ़ में इसका ऐलान कर सकते हैं।
जल्द ही हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने हैं और माना जा रहा है दोनों पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन सकी। हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। हरियाणा जनहित कांग्रेस 45 सीटों की मांग कर रही थी, जबकि बीजेपी 18 सीटें ही देने के लिए राजी है।
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में हरियाणा जनहित कांग्रेस ने बीजेपी से कहा था कि वह विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन पर स्थिति स्पष्ट करे।
दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने बल पर हरियाणा में जीत सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। अमित शाह के इस बयान के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा था कि बीजेपी को बहुत जल्द मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और कहा कि उनकी पार्टी (हजकां) सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं