विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2018

हरसिमरत कौर बादल ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, बोलीं- फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सामने उठाएं पगड़ी का मुद्दा

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के समक्ष फ्रांस में सिख समुदाय के लोगों का मुद्दा उठाने का आग्रह किया.

हरसिमरत कौर बादल ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, बोलीं- फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सामने उठाएं पगड़ी का मुद्दा
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरसिमरत कौर बादल ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी
पीएम से फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सामने पगड़ी का मुद्दा उठाने की मांग की
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा काफी महत्त्वपूर्ण है
चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के समक्ष फ्रांस में सिख समुदाय के लोगों का मुद्दा उठाने का आग्रह किया, जहां उन्हें सभी अधिकारिक पहचान में अपनी पगड़ी उतारने के लिए कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: हरसिमरत कौर ने दी धमकी, इशारा कर दिया तो 'आप' के नेता घर से नहीं निकल सकेंगे

खाद्य प्रसंस्करण केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. बादल ने कहा कि फ्रांस के सिख समुदाय से उन्हें इस संबंध में कई बार अनुरोध मिल चुका है.

VIDEO: भारत दौरे पर फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा काफी महत्त्वपूर्ण है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: