विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2018

कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुल्‍लू भर पानी में डूब मरना चाहिए, आखिर हरसिमरत कौर ने ऐसा क्यों कहा?

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर अकाली दल की नेता व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने जमकर निशाना साधा है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुल्‍लू भर पानी में डूब मरना चाहिए, आखिर हरसिमरत कौर ने ऐसा क्यों कहा?
अकाली दल की नेता व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरसिमरत कौर बादल ने साधा कैप्टन पर निशाना
सिख दंगों पर उनके बयान को लेकर किया हमला
कैप्टन ने कहा, 1984 सिख दंगों से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं था
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर अकाली दल की नेता व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह के उस बयान पर हमला किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 1984 के दंगों से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अमरिंदर सिंह को शर्म आनी चाहिए, एक सिख होने के नाते उन्हें चुल्‍लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि  दंगों से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं था, हालांकि पार्टी के कुछ नेता इसमें निजी तौर पर शामिल हो सकते हैं. यह बात पंजाब के मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा में कही. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कुछ कांग्रेसी नेताओं के नाम भी लिए और दावा किया कि दंगे के बाद शिविरों में उन्होंने उनके नाम सुने थे. 
 
अमरिंदर ने सोमवार को भी अपना वही बयान दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस 1984 के दंगों में शामिल नहीं थी. उन्होंने कहा, 'सिख दंगे तब हुए जब इंदिरा जी की हत्या की गई, उस समय राजीव गांधी बंगाल में एयरपोर्ट पर थे. कुछ लोगों के अलावा दंगों में कांग्रेस का कोई रोल नहीं था. उनका नाम भी मैं ले सकता हूं. उनमें सज्जन कुमार, धर्मदास शास्त्री, अर्जुन दास और दो अन्य लोग शामिल थे.'उन्होंने कहा, 'पार्टी के तौर पर कांग्रेस दंगों में कभी शामिल नहीं थी.' शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के बयान पर इस मुद्दे को उठाया. राहुल ने लंदन में हाल में कहा था कि पार्टी के रूप में कांग्रेस कभी भी दंगों में संलिप्त नहीं थी.

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी के बचाव में उतरे अमरिंदर, कहा- 1984 दंगों के लिए कांग्रेस नहीं सिर्फ ये 5 लोग जिम्मेदार

कांग्रेस प्रमुख का बचाव करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा, जब 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' हुआ था और उसके बाद दंगे हुए थे, तब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी स्कूल में थे.' अमरिंदर ने कहा कि किसी चीज के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह से बेतुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस चीज से राहुल गांधी वाकिफ तक नहीं थे उसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह से हास्यास्पद है. अमरिंदर सिंह ने अकालियों को चेतावनी भी दी कि संवेदनशील मुद्दे पर सिखों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करें. उन्होंने अकालियों पर आरोप लगाए कि वे अपनी सुविधा के मुताबिक दंगों के मुद्दे उठाते हैं.

VIDEO: न्यूज टाइम इंडिया: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को न्योता देगा RSS!
अमरिंदर ने सुखबीर सिंह बादल से भी कहा कि जब दंगे भड़के तब 'आप कैलिफोर्निया के एक विश्वविद्यालय में थे.' बता दें कि राज्य में 2015 में धर्मग्रंथों से हुई बेअदबी के मामले में विधानसभा में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट पेश किए जाने के कुछ समय बाद विपक्षी शिअद ने शून्य काल के दौरान 1984 के सिख विरोधी दंगों के मुद्दे को उठाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com