गुजरात : सूरत पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में हार्दिक पटेल को गिरफ्तार किया

गुजरात : सूरत पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में हार्दिक पटेल को गिरफ्तार किया

हार्दिक पटेल का फाइल फोटो...

अहमदाबाद / सूरत:

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को देशद्रोह के आरोप में सूरत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हार्दिक पर अपने समुदाय के युवकों को आत्महत्या करने के बजाए पुलिसकर्मियों को मारने के लिए कथित तौर पर उकसाने को लेकर गुजरात पुलिस ने देशद्रोह के आरोप के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस उपायुक्त मर्लांड चौहान ने बताया, 'हमने बीते 3 अक्टूबर को यहां हार्दिक पटेल की ओर से अपने साथियों से पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए कहे जाने को लेकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया।' चौहान इस मामले में शिकायतकर्ता बने हैं। सूरत के अमरोली थाने में हार्दिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया।

अपने विवादित बयान में 22 साल के हार्दिक ने पटेल समुदाय के एक युवक को कथित तौर पर सलाह दी थी कि वह आत्महत्या करने की बजाए पुलिसकर्मियों की हत्या करे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हार्दिक ने विपुल देसाई नामक युवक से कथित तौर पर कहा, 'अगर तुम्हारे पास इतना साहस है तो जाओ और कुछ पुलिसकर्मियों की हत्या करो। पटेल कभी आत्महत्या नहीं करते।' विपुल देसाई ने ऐलान किया था कि वह पटेल आरक्षण आंदोलन के समर्थन में खुदकुशी करेगा। हार्दिक के विवादित बयान के करीब 15 दिनों के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। (इनपुट भाषा से)