हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
अहमदाबाद:
पटेलों को आरक्षण देने के लिए आंदोलन चलाने वाले नेता हार्दिक पटेल ने अपने वकील और कांग्रेस नेता बी.एम. मंगुकिया को अब से अपने किसी भी मामले की लड़ाई लड़ने से मना कर दिया है। वर्तमान में हार्दिक दो अलग-अलग राजद्रोह के मामलों में सलाखों के पीछे बंद है।
सूरत जेल में बंद 22 वर्षीय नेता ने मंगुकिया को भेजे गए अपने पत्र में कहा है कि उन्होंने अपने सभी मामलों की लड़ाई लड़ने के लिए अपने नए वकील के रूप में रफीक लोखंडवाला और जुबिन भरादा को नियुक्त कर लिया है।
मंगुकिया शुरुआत से ही हार्दिक के मामलों की लड़ाई लड़ रहे थे और हमेशा उनके साथ खड़े रहे थे।
सूरत जेल में बंद 22 वर्षीय नेता ने मंगुकिया को भेजे गए अपने पत्र में कहा है कि उन्होंने अपने सभी मामलों की लड़ाई लड़ने के लिए अपने नए वकील के रूप में रफीक लोखंडवाला और जुबिन भरादा को नियुक्त कर लिया है।
मंगुकिया शुरुआत से ही हार्दिक के मामलों की लड़ाई लड़ रहे थे और हमेशा उनके साथ खड़े रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पटेल आरक्षण, आंदोलन, हार्दिक पटेल, कांग्रेस, राजद्रोह, Hardik Patel, Lawyer Mangukiya, Hardik Patel Case, Congress, Patel Reservation Agitation