नई दिल्ली:
अब इस बात की उम्मीद बन गई है कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा चैन से राज कर सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज की रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में राज्यपाल भारद्वाज ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार संविधान के अनुच्छेद 355 के तहत कर्नाटक सरकार को चेतावनी जारी कर सकती है। केंद्र सरकार इससे पहले ममता बनर्जी के दबाव में प. बंगाल को ऐसी चेतावनी जारी कर चुकी है। इससे पहले शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने हंसराज भारद्वाज की रिपोर्ट पर असहमति जताई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक, नाटक, हंसराज