Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में तीन बच्चियों से बलात्कार और फिर हत्या के मामले को लेकर जिले में तनाव का माहौल है। दरअसल, पुलिस घटना के छह दिन बाद भी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
घटना से नाराज गांववालों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम किया। वहीं बच्चियों के दादा ने बताया कि आरोपी बच्चियों को शायद चॉकलेट और कुरकुरे का लालच देकर ले गए। उन्हें पकड़ो और फांसी दो।
गौरतलब है कि इन तीनों बहनों के शव एक कुंए में मिले थे। तीनों की उम्र 11 साल से कम थी। बेहद गरीब परिवार की इन तीनों लड़कियों की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। इन तीनों बहनों को कुछ लोग खाना खिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गए और फिर उनके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को दुर्घटना के बाद हुई मौत के रूप में दर्ज किया था, लेकिन लोगों के जबरदस्त विरोध के बाद लड़कियों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई। मुख्यमंत्री ने लड़कियों की मां को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बलात्कार, महाराष्ट्र में बलात्कार, तीन बच्चियों से रेप, Rape Maharashtra Rape, Mumbai Sisters Raped, Rape With Three Sisters