विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

हंदवाड़ा से बंकर अस्थायी तौर पर हटाए गए, वह जगह पूरी तरह जल चुकी है : सेना

हंदवाड़ा से बंकर अस्थायी तौर पर हटाए गए, वह जगह पूरी तरह जल चुकी है : सेना
हंदवाड़ा में प्रदर्शन (फाइल फोटो)
श्रीनगर: सेना ने हंदवाड़ा में बंकर हटाये जाने के खबरों को लेकर कहा कि वहां से बंकर अस्थायी तौर पर ही हटाये जा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि वह जगह पूरी तरह जल चुकी है और वहां रहना खतरनाक हो सकता है। सेना ने साफ किया कि अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है कि हंदवाड़ा से सेना के कैंप को हटा दिया जाए।  

इससे पहले खबर आई थी कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा (शहर) से सेना के तीन बंकरों को हटा लिया है। करीब एक हफ्ते से यहां प्रदर्शन कर रहे लोग सेना के बंकर हटाने की मांग पर अड़े थे। आज भी हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में कर्फ़्यू जारी है। दरअसल, एक छेड़छाड़ के मामले के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया और सेना के बंकर पर हमला कर दिया था।

हंदवाड़ा छेड़छाड़ मामले में एक गिरफ्तार
इससे पहले आज हंदवाड़ा छेड़छाड़ के एक आरोपी हिलाल अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित लड़की ने दो लोगों को आरोपी बनाया था, उनमें से हिलाल एक हैं।

12 अप्रैल को हुई छेड़छाड़ की घटना
कथित छेड़छाड़ का शिकार हुई लड़की ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में जिन दो लोगों का नाम बताया था, हिलाल उनमें से एक है। हिलाल पर आरोप है कि उसने 12 अप्रैल को इस लड़की के साथ उस समय छेड़छाड़ की थी, जब वह हंदवाड़ा शहर के एक सार्वजनिक शौचालय से बाहर आ रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, हंदवाड़ा, छेड़छाड़ मामला, Jammu Kashmir, Handwara
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com