
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
जम्मू:
हंदवाड़ा और कुपवाड़ा घटनाओं में दोषी पाए गये लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी - जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस बात का वादा किया है। उन्होंने युवाओं से शांति बहाल करने में सहयोग करने की बात कहते हुए यह अपील की कि राज्य के विकास के लिए यह पूर्व शर्त है। मुख्यमंत्री ने कहा 'मैं अपने लोगों विशेषकर युवाओं से अपील करूंगी कि जब भी अन्याय होगा, कठोर कदम उठाया जाएगा तथा कड़ी सजा दी जाएगी।’ महबूबा से हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछा गया जिसमें पांच लोगों की जान गई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शांति कायम रखना विकास के लिए एक पूर्व शर्त है। यदि यह गायब रही तो आम आदमी को बोझ उठाना पड़ेगा। महबूबा ने कहा 'यदि शांति होगी तो विकास, खुशहाली और पर्यटन होगा, लोग समृद्ध जीवन व्यतीत करेंगे। खुदा माफ करे, लेकिन शांति नहीं हुई तो हमारे लोगों को ही सबसे अधिक झेलना होगा।’ अपनी बात पूरी करते हुए मुफ्ती ने कहा‘इसीलिए मैं युवाओं और उनके अभिभावकों और उनके परिवारों से जम्मू कश्मीर में शांति बहाल करने की अपील करती हूं ताकि राज्य में विकास हो सके और राज्य की समस्याएं दूर हो सकें।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शांति कायम रखना विकास के लिए एक पूर्व शर्त है। यदि यह गायब रही तो आम आदमी को बोझ उठाना पड़ेगा। महबूबा ने कहा 'यदि शांति होगी तो विकास, खुशहाली और पर्यटन होगा, लोग समृद्ध जीवन व्यतीत करेंगे। खुदा माफ करे, लेकिन शांति नहीं हुई तो हमारे लोगों को ही सबसे अधिक झेलना होगा।’ अपनी बात पूरी करते हुए मुफ्ती ने कहा‘इसीलिए मैं युवाओं और उनके अभिभावकों और उनके परिवारों से जम्मू कश्मीर में शांति बहाल करने की अपील करती हूं ताकि राज्य में विकास हो सके और राज्य की समस्याएं दूर हो सकें।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हंदवाड़ा, कूपवाड़ा, जम्मू कश्मीर, महबूबा मुफ्ती, कश्मीर में सेना, Handwara, Kupwara, Jammu Kashmir, Mehbooba Mufti, Army In Kashmir