विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

कोरोना संकट के इस दौर में आधी दिल्ली को दिया जाएगा मुफ्त राशन: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल  हमने 1397 सैंपलों की जांच कराई थी जिनमें से 78 पॉजिटिव पाए गए.

कोरोना संकट के इस दौर में आधी दिल्ली को दिया जाएगा मुफ्त राशन: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को डिजिटल प्रेस कांफ्रेस के जरिए कहा कि दिल्ली में जिन लोगों की कोरोनावायरस की वजह से मौत हुई है,उनमें से 80 फीसदी लोग वह हैं, जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल  हमने 1397 सैंपलों की जांच कराई थी जिनमें से 78 पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने बुजुर्गों से अपील की है कि अपना ख्याल रखें. दिल्ली सरकार का कहना है कि राजधानी में रहने वाले सभी गरीबों को खाना मिले यह हमने सुनिश्चित किया है. उन्होंने बताया कि जब तरक कोरोना की मार रहेगी तब तक के लिए फूड सिक्य़ोरिटी का प्लान तैयार कर लिया है. 71 लाख को 7.5 किलो मुफ़्त राशन बांटा जा रहा है. इनमें से 10 लाख ऐसे थे जिनके पास राशन कार्ड नहीं था, अब 30 लाख और के लिए लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है. लगभग एक करोड़ लोगों को दिल्ली में हम मुफ्त राशन दे रहे हैं. 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली की आधी आबादी को मुफ्त राशन दे रही है आज ही हमने यह फैसला लिया है. हर विधायक को और हर सांसद को चाहे वह किसी भी पार्टी के हो.  सबको 2000 पूर्ण कूपन जारी किए जाएंगे. जिसके ऊपर प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मिलेगा. यह कूपन ऐसे लोगों को दिए जाएंगे जिनके पास ना राशन कार्ड है ना ही कोई भी पहचान का कार्ड है. 28-29 अप्रैल से सरकार हर परिवार को एक एक किट बेसिक समान की दी जाएगी. जिसमें तेल साबुन इत्यादि जरूरी सामान होंगे. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को सलाम करते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार मीडियाकर्मियों की, कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच कराएगी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
कोरोना संकट के इस दौर में आधी दिल्ली को दिया जाएगा मुफ्त राशन: अरविंद केजरीवाल
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com