विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2018

बीजेपी में शामिल हुए हादिया के पिता, मुस्लिम युवक से शादी पर जताया था विरोध

अपनी ही बेटी हादिया का विरोध करने वाले केएम अशोकम ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.

बीजेपी में शामिल हुए हादिया के पिता, मुस्लिम युवक से शादी पर जताया था विरोध
हादिया अपने पिता के साथ
नई दिल्ली: लव जिहाद मामले के केंद्र में रही हादिया एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार चर्चा का कारण हादिया के पिता बने हैं. अपनी बेटी को लव जिहाद का शिकार बताने वाले केएम अशोकन, सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. बीजेपी में शामिल होते ही अशोकन ने सीपीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ता सबरीमाला मंदिर मामले पर नफरत की राजनीति को हवा दे रहे हैं. केरल के इस चर्चित मामले में केएम अशोकन ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी बेटी की जबरन शादी कराई गई है. मुस्लिम युवक ने बहला फुसला कर मेरी बेटी का धर्म परिवर्तन करवाया. उसके साथ निकाह किया और जल्द ही उसे सीरिया में यौन गुलामी के लिए बेच दिया जाएगा. 
 
IPL Auction 2019: युवराज सिंह को नहीं मिला कोई खरीददार, जयदेव उनादकट बने सबसे महंगे खिलाड़ी

केरल हाइकोर्ट ने केएम आशोकन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए हादिया की शादी को अवैध करार दिया था लेकिन हादिया और उसके पति शफीन जहां की तरफ से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. उच्चतम न्यायलय ने शादी को वैध करार दिया था.  

अब भारत में भी सिर्फ महिलाओं की राजनीतिक पार्टी, महिला अधिकारों के लिए होगी लड़ाई

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एक्ट की धारा 12(1)सी में साफ लिखा है कि अगर अभिभावकों द्वारा शादी के लिए धोखे से या जबरन सहमति ली गई तो शादी को शून्य करार दिया जा सकता है. इसका साफ मतलब है कि सहमति जरूरी है. धारा 5(2) सी में भी कहा है कि मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की सहमति को स्वीकार नहीं किया जा सकता. इसका मतलब भी यही है. 

VIDEO: हादिया को माता-पिता से चाहिए आजादी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
बीजेपी में शामिल हुए हादिया के पिता, मुस्लिम युवक से शादी पर जताया था विरोध
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com