आज गुरु नानक जयंती है. इस मौके पर विभिन्न पार्टियों के कई वरिष्ठ नेताओं ने गुरु नानक देव जी को नमन किया है. पीएम मोदी ( PM MODI ) ने इस पर्व को लेकर कहा है कि मैं उनके पवित्र विचारों और महान आदर्शों को याद करता हूं. दूसरों की सेवा को लेकर उनके कार्य प्रेरक हैं. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने इस पर्व को भाईचारे, सेवा व भक्ति के साथ मनाने की अपील की है. बता दें कि गुरु नानक देव जी सिख समुदाय के संस्थापक और पहले गुरु हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इस दिन को गुरु पर्व या प्रकाश पर्व भी कहते हैं.
On the special occasion of the Parkash Purab of Sri Guru Nanak Dev Ji, I recall his pious thoughts and noble ideals. His vision of a just, compassionate and inclusive society inspires us. Sri Guru Nanak Dev Ji's emphasis on serving others is also very motivating.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2021
पीएम नरेंद्र मोदी आज 9 बजे राष्ट्र के नाम देंगे संबोधन, PMO ने ट्वीट कर दी जानकारी
राहुल गांधी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, 'सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी को नमन. भाईचारे, सेवा व भक्ति के इस उत्सव पर सभी को बधाई. '
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी को नमन।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2021
भाईचारे, सेवा व भक्ति के इस उत्सव पर सभी को बधाई!#GuruPurab pic.twitter.com/Ku3DCuE0px
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर्व को लेकर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
न्याय, धर्म, करुणा के अप्रतिम प्रतीक सिख धर्म के प्रथम गुरु व संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) November 19, 2021
सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और परोपकार की उनकी अलौकिक शिक्षाएं सदैव हमें राष्ट्रहित व जनकल्याण हेतु प्रेरित करती रहेंगी। pic.twitter.com/RoM1i6UpB3
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "न्याय, धर्म, करुणा के अप्रतिम प्रतीक सिख धर्म के प्रथम गुरु व संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और परोपकार की उनकी अलौकिक शिक्षाएं सदैव हमें राष्ट्रहित व जनकल्याण हेतु प्रेरित करती रहेंगी"
हॉट टॉपिक : यूपी चुनाव की रणनीति को लेकर दिल्ली में चर्चा, बड़े नेताओं को क्षेत्रों का प्रभार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं