विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

दिल्ली में बाइक के साइलेंसर से निकली गोलियों जैसी आवाज, फैली दहशत

दिल्ली में बाइक के साइलेंसर से निकली गोलियों जैसी आवाज, फैली दहशत
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक मोटरसाइकिल के खराब साइलेंसर से निकली तेज आवाज के कारण सोमवार को लोगों में डर फैल गया, जहां पंजाब में गुरदासपुर जिले के दीनानगर में हुए आतंकवादी हमले के बाद रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य दिल्ली के रफी मार्ग इलाके में सेना भवन के नजदीक तेज आवाज से लोगों में डर फैल गया। यह आवाज गोलीबारी जैसी लग रही थी।

अपर पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने बताया, 'शुरुआत में हमें लगा कि सेना भवन के नजदीक गोलीबारी हो रही है। हमने फौरन एक टीम वहां भेजी, जिसने हमें बताया कि वह तेज आवाज मोटरसाइकिल के साइलेंसर के कारण आ रही थी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मोटरसाइकिल, साइलेंसर, गुरदासपुर, दीनानगर, आतंकवाद, Gunshots, Bike, Silencers, Panic, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com