
केबल कार हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'केबल के पुल्ली पर से उतरने के बाद वह खतरनाक तरीके से झूलने लगा'
गुलमर्ग आने वाले पर्यटकों के बीच यह रोपवे खासा मशहूर है
हादसे में दिल्ली के एक ही परिवार के चार लोगों समेत 7 की जान चली गई
उन्होंने कहा, "जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और यह ईश्वरीय कोप का परिणाम है." अहमद ने कहा कि जिस वक्त केबल कारों का संचालन हो रहा था, उस वक्त चमचमाती धूप थी. उन्होंने कहा, "लेकिन अचानक हवा का एक तेज झोंका आया, जिसने देवदार के एक वृक्ष को जड़ से उखाड़ दिया और वह देवदार के एक अन्य वृक्ष से जा टकराया, जिसकी डाल केबल पर गिरी, उसकी वजह से वह पुल्ली पर से उतर गई."
उन्होंने कहा, "प्रणाली ने संचालन रोक दिया और हमने पाया कि पांचवें तथा छठे टावर का केबल पुल्ली पर से उतर गया है." उन्होंने कहा, "केबल के पुल्ली पर से उतरने के बाद वह खतरनाक तरीके से झूलने लगा, लेकिन कोई भी केबिन जमीन से नहीं टकराया." उन्होंने जोर दिया, "हमारे अतिथियों की मौत शीशे टूटने के कारण हुई." मृतकों की पहचान जयंत अंदरस्कर, उनकी पत्नी मनीषा तथा उनकी बेटियां अनघा तथा जाह्न्नवी के रूप में हुई है. वे दिल्ली के शालीमार बाग के निवासी थे. अन्य तीन मृतकों की पहचान मुख्तार अहमद गनी, जावेद अहमद खांडे तथा फारूक अहमद के रूप में हुई है.
रोपवे परियोजना का इस तरह का यह पहला हादसा है, जो जम्मू एवं कश्मीर सरकार तथा फ्रांस की एक कंपनी का संयुक्त उपक्रम है. गुलमर्ग आने वाले पर्यटकों के बीच यह खासा मशहूर है. बारामुला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इम्तियाज हुसैन ने कहा, "हमने दुर्घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की है. अगर जांच में यह बात सामने आती है कि एसओपी का उल्लंघन किया गया, तो हम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं