
शंकर सिंह वाघेला 17 साल पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.(फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शुक्रवार को शंकर सिंह वाघेला का जन्मदिन
कांग्रेस के लिए कहा-विनाशकाले विपरीत बुद्धि
मेरा आरएसएस से पुराना नाता है
1. 1990 के दशक में गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके शंकर सिंह वाघेला गुजरात के उन नेताओं में गिने जाते हैं, जिनका अपना जनाधार है. पूरे गुजरात में उनके समर्थक फैले हुए हैं और पूरे राज्य में इस दौर के 'बापू' के नाम से वह मशहूर हैं. अपनी इसी छवि के चलते वह चाहते थे कि इस बार के चुनावों में कांग्रेस उनको मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दे. लेकिन कांग्रेस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
2. कांग्रेस आलाकमान से अंतिम मुलाकात के भी वांछित नतीजे नहीं निकले. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक उनको स्पष्ट कर दिया गया कि यदि उनको कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया गया तो राज्य के दिग्गज कांग्रेसी नेता अंसतुष्ट हो सकते हैं. यानी कांग्रेस राज्य पार्टी चीफ भरत सिंह सोलंकी और दो पूर्व नेता प्रतिपक्ष शक्ति सिंह गोहिल और अर्जुन मोढवाडिया को नाराज नहीं करना चाहती.
VIDEO- जब शंकर सिंह वाघेला ने किया उपवास
3. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस से अलग होने की स्थिति में वाघेला एक तीसरे मोर्चे का गठन कर सकते हैं. इसमें नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, जदयू और सियासी फलक पर उभरते हुए नए सितारे हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर और जिग्नेश मेवानी को शामिल किया जा सकता है. इन उभरते हुए नेताओं का क्रमश: पाटीदारों, ठाकुर और दलित समुदाय में अच्छा जनाधार है. उल्लेखनीय है कि वाघेला ने 17 साल पहले बीजेपी से अलग होने के बाद गठित अपनी राष्ट्रीय जनता पार्टी (आरजेपी) का विलय कांग्रेस में कर दिया था.
4. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से वाघेला के मधुर संबंध हैं. कुछ समय पहले गुजरात विधानसभा में शाह के साथ वाघेला की मुलाकात भी हुई थी. उस मुलाकात के आने वाले विधानसभा चुनावों के लिहाज से राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे थे. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि वाघेला राजनीति से रिटायर होने की घोषणा कर सकते हैं. यह भी बीजेपी के लिए बेहद फायदेमंद होगा. बदले में बीजेपी उनके बेटे को राज्यसभा भेज सकती है.
VIDEO- हालिया महीनों में वाघेला के कांग्रेस आलाकमान से रिश्ते तल्खे होते गए
5. कांग्रेस से अलग वाघेला की किसी भी योजना का सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी राज्य में हाल में हुए पाटीदार आंदोलन, दलितों से संबंधित ऊना कांड के बाद थोड़ा बैकफुट पर रही है. माना जा रहा है कि इन वजहों से बीजेपी के वोटबैंक पर चुनावों में असर पड़ सकता है. ऐसे में वाघेला के अलग होने के बाद कांग्रेस उसका पूरी तरह से सियासी फायदा नहीं उठा सकेगी. ऐसे में बीजेपी के लिए चुनावी राह आसान हो जाएगी. वैसे भी 193 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी अबकी बार 150 सीट जीतने के लक्ष्य के साथ उतर रही है.
VIDEO : शंकर सिंह वाघेला नए मोर्चे का गठन भी कर सकते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं