विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2015

देशद्रोह मामला : 23 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड में भेजे गए हार्दिक पटेल

देशद्रोह मामला : 23 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड में भेजे गए हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल का फाइल फोटो...
सूरत: पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए एक पटेल युवक को कथित तौर पर उकसाने को लेकर दर्ज देशद्रोह के मामले में हार्दिक पटेल को आज रात एक स्थानीय अदालत ने 23 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया।

सूरत डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच की ओर से सात दिन रिमांड की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर न्यायिक मजिस्ट्रेट जे.के क्रिस्टियन ने हार्दिक को 23 अक्तूबर को शाम चार बजे तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

देर शाम हुई सुनवाई में अभियोजक नयन सुखडवाला ने अनुरोध किया कि जांच एजेंसी को हार्दिक से पूछताछ की जरूरत है कि क्या पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश में कोई और शामिल था।

उन्होंने बताया कि हार्दिक ने टीवी कैमरे के सामने भड़काऊ भाषण दिए थे और उनका बयान दिखाता है कि वह देश हित के खिलाफ काम कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हार्दिक पटेल, पुलिस रिमांड, देशद्रोह, सूरत, गुजरात, Hardik Patel, Police Remand, Sedition Case, Surat, Gujarat, Patel Reservation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com