विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2012

गुजरात : बीजेपी विधायक पर बेटी ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

अहमदाबाद: गुजरात में भाजपा के विधायक कालूभाई वीरानी की बेटी ने उनके ऊपर भ्रष्टाचार और हत्या का आरोप लगाया है। 34 साल की रीटा वीरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उसके पिता और तीनों भाइयों ने मिलकर 900 करोड़ रुपये का निवेश विदेश में किया है और यह सारा पैसा भ्रष्टाचार करके कमाया गया है।

इसके साथ ही रीटा ने कहा कि उनके पिता ने अपनी पहली पत्नी की हत्या की थी और उनके द्वारा चलाए जा रहे कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों का भी वह शारीरिक शोषण करते हैं। अपनी ही बेटी की ओर से लगाए गए इन आरोपों से कालूभाई वीरानी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब तो इस बात पर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या बीजेपी उन्हें इस बार टिकट देगी या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kalubhai Virani, Daughter Accuses MLA Of Corruption, कालूभाई विरानी, बेटी ने लगाए विधायक पर आरोप, Gujarat BJP, गुजरात बीजेपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com