गुजरात में कोरोना के 1120 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 78783 हुई

कोविड-19 संक्रमण से राज्य में 20 और लोगों की मौत, अब इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 14500, जिनमें से 82 की हालत गंभीर

गुजरात में कोरोना के 1120 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 78783 हुई

प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद:

Gujarat Coronavirus Update: गुजरात में कोविड-19 के 1120 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमित लोगों की संख्या 78,783 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने कहा है कि संक्रमण से रविवार को राज्य में 20 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 2787 हो गई है. इन 20 में से चार लोगों की मौत अहमदाबाद में हुई है. विभाग ने कहा है कि राज्य भर में आज कुल 959 रोगियों को छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 61,496 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में अब संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 14,500 है, जिनमें से 82 की हालत गंभीर है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 50,560 नमूनों की जांच की गई, जो प्रति दिन प्रति दस लाख की आबादी पर 777.84 है. राज्य में अभी तक 13 लाख 12 हजार 824 नमूनों की जांच हो चुकी है. राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 228 मामले सूरत में सामने आए. इसके बाद अहमदाबाद में 164 और वडोदरा में 108 मामले सामने आए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अहमदाबाद जिले में रविवार को कोविड-19 के 164 नये मरीज पाए गए, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 29004 हो गई है. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सूरत में आठ लोगों की मौत हुई जबकि अहमदाबाद में चार, भावनगर और मोरबी में दो-दो, गिर सोमनाथ, कच्छ, पाटन और वडोदरा में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई.