गुजरात में कोरोना के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गुजरात में मंगलवार को कोरोना के 17,119 केस दर्ज किए गए, जो पिछले 24 घंटे के मुकाबले करीब 25 फीसदी ज्यादा हैं. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े जारी किए हैं. राज्य में कोरोना के कुल केस बढ़कर 9.56 लाख तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या भी 10,174 तक पहुंच गई है. गुजरात में इससे पहले 30 अप्रैल 2021 को 14,605 कोरोना केस दर्ज किए गए थे, जो कोरोना की दूसरी लहर के चरम का दौर था. एक दिन पहले सोमवार को 12,753 नए मरीज मिले थे. गुजरात में कोरोना के कुल एक्टिव केस बढ़कर 79,600 तक पहुंच गए हैं. अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 5998 कोरोना केस मिले हैं. जबकि सूरत में यह तादाद 3563 रही है. वडोदरा में 1539 नए मामले मिले हैं.
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 22.47% हुआ, 24 घंटे में 11684 नए मामले, 38 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राज्य में कोविड के 7154 केस दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई. इससे कुल मृतकों की तादाद 10,547 तक हो गई है. इंदौर और भोपाल कोरोना वायरस से प्रभावित दो सबसे बड़े शहर हैं. इंदौर में 2106 और भोपाल में 1339 नए मामले मिले हैं.
एमपी में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 39,450 तक पहुंच गई है. एमपी में पॉजिटिविटी रेट भी 9.7 फीसदी हो गया है. सोमवार को मध्य प्रदेश में 6970 कोरोना के मामले मिले थे और पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी था. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2675 मरीज स्वस्थ हुए हैं और कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 7.95 लाख से ज्यादा हो गई है.
उधर, पूर्वोत्तर के राज्य असम में भी कोरोना के रोजाना के मामले नए रिकॉर्ड बना रहा है. असम में मंगलवार को 8072 नए मरीज मिले हैं. यह कोरोना महामारी के राज्य में दस्तक देने के बाद सबसे ज्यादा हैं. असम में पॉजिटिविटी रेट 12.6 फीसदी है. गुवाहाटी में सबसे ज्यादा 2 हजार नए मामले मिले हैं. जबकि 16 मरीजों की मौत हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं