विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2014

गुजरात उपचुनाव : भाजपा को छह, कांग्रेस ने तीन सीटें छीनी

गुजरात उपचुनाव : भाजपा को छह, कांग्रेस ने तीन सीटें छीनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
अहमदाबाद:

गुजरात में विधानसभा की नौ सीटों के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम आम चुनाव में बुरी तरह पराजित हुई कांग्रेस के लिए थोड़ा संतोष देने वाला रहा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानसभा की छह और वडोदरा लोकसभा सीट पर परचम फहराने में कामयाब रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव जीतने से रिक्त हुई मणिनगर सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा ही खाली की गई वडोदरा लोकसभा सीट फिर भाजपा के खाते में गई, मगर इस बार उसके प्रत्याशी कम ही अंतर से जीते।

उपचुनाव के लिए 13 सितंबर को मतदान कराए गए थे और मतगणना मंगलवार को संपन्न हुई।

मणिनगर के अलावा आठ अन्य विधानसभा सीटों में दीसा, टंकारा, खंभालिया, मंगरौल, तलाजा, आनंद, मातर और लिंखेड़ा (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) शामिल हैं।

कांग्रेस ने दीसा, खंभालिया और मंगरौल सीटों पर भारी अंतर से विजय हासिल की है। पार्टी ने इस जीत के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।

वडोदरा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रंजनाबेन भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र रावत को 3,00,000 मतों से पराजित किया।

लोकसभा चुनाव में मोदी वडोदरा के अलावा उत्तर प्रदेश में वाराणसी से भी चुनाव जीते थे और उन्होंने वडोदरा सीट खाली कर दी। आम चुनाव में मोदी यहां से 5,00,000 लाख से ज्यादा मतों से विजयी हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात विधानसभा उपचुनाव 2014, गुजरात नौ सीटों पर उपचुनाव, Gujarat Assembly By Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com