विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2016

गुजरात में 2000 के नए नोटों में 27.6 लाख रुपये के साथ तीन लोग गिरफ्तार

गुजरात में 2000 के नए नोटों में 27.6 लाख रुपये के साथ तीन लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
कच्छ (गुजरात): भुज में 2,000 रुपये के नए नोटों में 27.62 लाख रुपये कथित तौर पर तीन लोगों के पास से बरामद होने के बाद उन्हें शनिवार को हिरासत में ले लिया गया.

एक अधिकारी ने कहा कि इस नकदी को जब्त कर लिया गया और मामले को आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया.

पुलिस को सूचना मिली के ये तीनों व्यक्ति कमीशन पर पुराने नोटों को नए नोटों से बदल रहे हैं. इस पर पुलिस ने माधपार हाईवे पर एक होटल के पास इन्हें हिरासत में ले लिया. तीनों व्यक्ति वहां एक कार में आए थे.

पुलिस निरीक्षक (स्थानीय अपराध शाखा), कच्छ (पश्चिम) जेएम अला ने कहा, 'हमने एक कार में यहां पहुंचे तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया जो पुराने नोटों को इन नए नोटों से बदलने के लिए आने वाले व्यक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे'. पुलिस ने उनके पास से 2,000-2,000 रुपये के 1,381 नोट और 100-100 रुपये के 82 नोट बरामद किए. तीनों व्यक्तियों की पहचान इरफान मिस्त्री, अब्दुल ओडियान और इमरान मजोठा के तौर पर की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com