
कंपनी ने सियाज और अर्टिगा की कीमतों में एक लाख रुपये से अधिक की बढ़ोतरी भी की है.
नई दिल्ली:
मारुति ने जीएसटी का लाभ देने के लिए वाहनों की कीमतों में 3% तक की कटौती की है. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शनिवार को कहा कि उसने जीएसटी दरों का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को हस्तांतरित कर दिया है. एमएसआई ने कहा, मारुति सुजुकी की कारों की शोरूम कीमतें 3% तक कम हो गई हैं. जीएसटी से पहले लागू वैट दरों के अनुसार विभिन्न स्थानों पर इस कटौती की दर अलग-अलग है.
वहीं, कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी वाली सियाज और अर्टिगा मॉडल के डीजल संस्करण की कार की कीमतों में एक लाख रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी इसलिए की गई है, क्योंकि जीएसटी ढांचे के तहत उसे हल्के हाइब्रिड वाहनों पर मिलने वाली कर रियायत समाप्त हो गई है. हालांकि मारुति की बढ़े हुए मॉडलों की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होंगी. कंपनी 2.46 लाख रुपये की आल्टो-800 से लेकर 12.03 लाख रुपये की कीमत वाली एस-क्रॉस तक के अनेक मॉडलों का उत्पादन एवं बिक्री करती है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वहीं, कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी वाली सियाज और अर्टिगा मॉडल के डीजल संस्करण की कार की कीमतों में एक लाख रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी इसलिए की गई है, क्योंकि जीएसटी ढांचे के तहत उसे हल्के हाइब्रिड वाहनों पर मिलने वाली कर रियायत समाप्त हो गई है. हालांकि मारुति की बढ़े हुए मॉडलों की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होंगी. कंपनी 2.46 लाख रुपये की आल्टो-800 से लेकर 12.03 लाख रुपये की कीमत वाली एस-क्रॉस तक के अनेक मॉडलों का उत्पादन एवं बिक्री करती है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)