विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2015

कश्मीर : आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस चौकी पर किया ग्रेनेड हमला

कश्मीर : आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस चौकी पर किया ग्रेनेड हमला
सांकेतिक तस्वीर
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों ने एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। आतंकियों ने सुबह साढ़े छह बजे के आसपास पुलवामा में काकापोड़ा पुलिस चौकी पर हथगोला फेंका।

उन्होंने बताया कि ग्रेनेड पुलिस चौकी के परिसर में गिरा और इससे हुए विस्फोट में संपत्ति या किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस चौकी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कुछ हवाई फायरिंग की, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए एक तलाश अभियान चलाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, पुलवामा, आतंक, पुलिस, ग्रेनेड, काकापोड़ा, Grenade Hurled, Police Post, Kashmir, Terrorist