पंजाब के पठानकोट में बीती रात आर्मी कैंप के गेट के पास ग्रेनेड विस्फोट हुआ है, वहीं, सरहदी इलाके बमियाल में संदिग्ध लोग देखे गए हैं. ग्रामीणों ने संदिग्ध देखे जाने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस, बीएसएफ और सेना मिलकर संदिग्धों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रही हैं. इसके अलावा ड्रोन के जरिये इलाके में नजर रखी जा रही है.
पठानकोट के आर्मी कैंप के गेट पर बाइक सवारों ने ग्रेनेड फेंककर विस्फोट किया है. ग्रेनेड जहां फटा वहां से संत्री पोस्ट कुछ गज की दूरी पर थी. ग्रेनेड विस्फोट से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. इसके बाद से पुलिस लगातार इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली रही है.
वहीं, पठानकोट के बमियाल बॉर्डर के पास गांमीणों ने रात के समय ही कुछ संदिग्ध लोगों को खेतों में देखा था. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके आधार पर पुलिस, सेना और बीएसएफ का इलाके में संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है. सीमा से सटे इलाके में गन्ने के खेतों में सर्च के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं