शोपियां:
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार सुबह एक मस्जिद के बाहर ग्रेनेड धमाके में आठ लोग घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे हुई, जब लोग सुबह की नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मस्जिद के परिसर से भी एक ग्रेनेड बरामद किया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "नमाज अदा कर बाहर आए लोगों ने मस्जिद परिसर में एक धातु का एक बर्तन उल्टा रखा हुआ देखा, एक व्यक्ति ने जब बर्तन को सीधा करने की कोशिश की, तो उसके अंदर रखे ग्रेनेड में विस्फोट हो गया।"
बुधवार को भी खानयान इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे। घायलों में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान, सीआरपीएफ के दो जवान और एक आम नागरिक शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मस्जिद के परिसर से भी एक ग्रेनेड बरामद किया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "नमाज अदा कर बाहर आए लोगों ने मस्जिद परिसर में एक धातु का एक बर्तन उल्टा रखा हुआ देखा, एक व्यक्ति ने जब बर्तन को सीधा करने की कोशिश की, तो उसके अंदर रखे ग्रेनेड में विस्फोट हो गया।"
बुधवार को भी खानयान इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे। घायलों में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान, सीआरपीएफ के दो जवान और एक आम नागरिक शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शोपियां, ग्रेनेड धमाका, जम्मू-कश्मीर, आतंकी हमला, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Shopian, Grenade Blast, Jammu-Kashmir, Hindi News