विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

जीभ काटने पर नकद इनाम देने वाले के खिलाफ कन्हैया के दादा गए अदालत

जीभ काटने पर नकद इनाम देने वाले के खिलाफ कन्हैया के दादा गए अदालत
कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय की एक अदालत में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की हत्या और जीभ काटने पर नकद इनाम देने वाले लोगों के खिलाफ मंगलवार केा एक परिवाद पत्र दाखिल कर दोनों लोगों पर कारवाई करने तथा कन्हैया की सुरक्षा देने की मांग की गई है। बेगूसराय जिला के मुख्य न्यायिक दंडाधिकरी की अदालत में कन्हैया कुमार के दादा और बीहट गांव निवासी बालकृष्ण सिंह द्वारा एक परिवाद पत्र दाखिल किया है।

अधिवक्ता वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि परिवाद पत्र में कन्हैया की हत्या पर 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करने वाले बदायूं से भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता कुलदीप वाष्र्णेय और कन्हैया की जीभ काटने पर इनाम देने की घोषणा करने वाले पूर्वाचल सेना के अध्यक्ष आदर्श शर्मा पर लोगों को उकसा कर जेएनयू छात्र नेता के अध्यक्ष की हत्या करवाने या अंग कटवाने की कोशिश का आरोप लगाया गया है।

पत्र में आरएसएस से जुड़े दोनों नेताओं पर कारवाई करने तथा कन्हैया के सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि कन्हैया के दादा ने कन्हैया की सुरक्षा के मद्देनजर अदालत का दरवाजा खटखटाया है। परिवाद पत्र यह भी कहा गया है कि अगर उनके पोते को देशद्रोही कहा जाता है, तो इससे उनका भी अपमान हुआ है। उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 115,116 और 500 के तहत परिवादपत्र दाखिल किया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, दादा, अदालत, कन्हैया कुमार, Bihar, Grandfather, Court, Kanhaiya Kumar